अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे के निकटवर्ती गांव कोठी निवासी माली समाज के सक्रिय कार्यकर्ता पुखराज दगदी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरसहाय यादव के आदेश अनुसार जिला अध्यक्ष जसराज चौधरी ने पुष्कर ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ के पद पर पुखराज दगदी को नियुक्त किया है ।
इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय संयोजक ओबीसी के राजेंद्र सेन, प्रदेश संयोजक ताराचंद गहलोत, पुष्कर पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डीया, दामोदर मुखिया, सूरज दगदी, गोविंद दगदी, सेवाराम दगदी, मगनीराम अजमेरा,छोटू राम सत्रावला, सत्यनारायण भाटी, इंदर सिंह गहलोत, आनंदीलाल भाटी, धीरज जादम, गोपाल जांगिड़ इत्यादि ने पुखराज दगदी को कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी पुष्कर नियुक्ति पर बधाई दी है एवं हर्ष जाहिर कर शुभकामनाएं दी ।
सभी ने पुखराज दगदी की नियुक्ति से ओबीसी वर्ग संगठित होकर के कांग्रेस की रीति नीति,प्रदेश सरकार की योजनाओं को आगे बढाने का कार्य कर आमजन को लाभान्वित करेंगे ।
![]() |
Sitaram Gehlot |
No comments:
Post a Comment