अजमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसमें जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने 32 प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके अन्तर्गत प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है। सितम्बर माह की अजमेर जिले की जन सुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें 32 प्रकरण प्राप्त हुए। प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों को जन सुनवाई तथा 181 पर प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेना चाहिए। यह सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। यह कार्य संवेदनशीलता के साथ करने की आवश्यकता है। समस्त प्रकरणों को निर्धारित समयावधि से पहले निस्तारित करने का प्रयास करें। जनसुनवाई तथा 181 पर दर्ज प्रकरणों की प्रत्येक जनसुनवाई में समीक्षा की जाएगी। यह समीक्षा विभागवार होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह एवं परसाराम, जिला रसद अधिकारी राधेश्याम डेलु, उपखण्ड अधिकारी सुखाराम पिण्डेल, देवीलाल यादव, निखिल कुमार, शिवाक्षी खाण्डल एवं अंशुल आमेरिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment