(अजमेर) कमला नेहरु टीबी प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ इन्दरजीत सिंह की माताजी सरदारनी नानकी कौर का निधन हो गया है।
90 वर्षीय सरदारनी नानकी कौर का अन्तिम संस्कार आज गुरुवार 22 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे आशागंज, पहाड़गंज अजमेर स्थित स्वामी दयानन्द महर्षि शमशान स्थल पर किया जायेगा।
अंतिम संस्कार के लिये माताश्री के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान रावण की बगीची केसर गंज से दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी।
अधिक जानकारी हेतु डॉ इन्दरजीत सिंह से उनके मोबाइल 9413851443 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:
Post a Comment