(अजमेर) प्रेम हॉस्पिटल व श्रीं पैथ लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से प्रताप नगर वैष्णव माता मंदिर में नि शुल्क शुगर, बीपी व वजन की जाँच का शिविर आयोजन किया गया।
शिविर में 100 से अधिक आमजन की शुगर व बीपी की जाँच निशुल्क की गई तथा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई ।
प्रेम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया की WHO की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 22 करोड़ लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं तो वहीँ दूसरी ओर 10 करोड़ लोग डायबिटीज के शिकार है।देश में बढ़ते हुए ग़ैर संक्रामक रोगों के मरीज़ों की संख्या को देखते हुए दोनों संस्थानों ने आगामी समय में लगातार विभिन्न स्थानों पर इस तरह से नि शुल्क कैंप लगाकर आमजन को राहत व जागरूकता प्रदान करने का निर्णय किया गया ।
श्री पैथ लैब्स प्रा लि की डायरेक्टर योगेश्वरी राठौड़ ने बताया की श्री पैथ लैब्स बीते 2 दशको से समय समय पर विभिन्न स्थानों पर कैम्प आयोजित कर आमजन को राहत प्रदान कर रही हैं व न्यूनतम दरों पर 24 घंटे संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध हैं ।
प्रेम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया की प्रेम हॉस्पिटल अति आधुनिक सुविधा से युक्त सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं जो इस तरह के सामाजिक कार्यों में पूर्ण सहयोग कर आमजन की सेहत का गुणवत्ता पूर्वक ध्यान रखने हेतु प्रतिबद्ध हैं व शीघ्र ही सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी आमजन को मिलना शुरू हो जाएगा । वर्तमान में प्रेम अस्पताल में समस्त प्रसव व स्त्रीरोग, जनरल व जटिल सर्जरी, फ़िज़ियोथरेफ़ी, ई एन टी, चर्मरोग, सुपर स्पेशलिटी दंत रोग के उपचार की अतिआधुनिक सुविधा उपलब्ध हैं ।
संस्थान के बहादुर सिंह पीपरोली, भंवर सिंह राजावत, सुरेंद्र सिंह डिगाल, राजेंद्र सिंह राठौड़ (स्थानीय पार्षद), शंकर सिंह गोयला, भंवर सिंह कँवलाद, भगवान सिंह गौड़, रूप सिंह कानावत, इंद्र सिंह सितावट, नन्द सिंह, गुलाब सिंह, रामावतार शर्मा, ध्रमपाल सिंह, दिलीप सिंह राजावत सहित सभी सदस्यों द्वारा इस कैम्प के आयोजन हेतु दोनों संस्थानों का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया ।
No comments:
Post a Comment