जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 13 तथा जिला स्तर पर जनसुनवाई 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
लोक सेवाओं की सहायक निदेशक देविका तोमर ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त 325 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर माह के प्रथम गुरूवार 6 जुलाई को वीसी के माध्यम से आयोजित की गई थी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 13 तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 20 जुलाई को की जाएगी। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड अजमेर की कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण सेवा केन्द्र, टॉडगढ़, रूपनगढ, किशनगढ एवं पुष्कर की उपखण्ड कार्यालय में, उपखण्ड केकड़ी, सरवाड, सावर, मसूदा, भिनाय, अंराई एवं पीसांगन की सम्बन्धित पंचायत समिति में तथा उपखण्ड ब्यावर की जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा में होगी।
नसीराबाद उपखण्ड की जनसुनवाई के लिए श्रीनगर पंचायत समिति का स्थान निर्धारित किया गया है। जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment