(अजमेर) विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान प्रत्यशियों एवं दलों द्वारा किए जाने वाले खर्च के लिए विभिन्न मदों की सामग्री की दरों का अनुमोदन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न मदों के व्यय की प्रस्तावित दरों पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। राजनैतिक दलों द्वारा की गई आपत्तियों के निस्तारण उपरान्त दरें अनुमोदित की गई।
उन्होंने बताया कि चाय 6 रूपए प्रतिनग, चाय (कुल्हड) 10 रूपए प्रति नग, कॉफी 9 रूपए प्रति नग, समोसा-कचौरी 10 रूपए प्रति नग, जलेबी 190 रूपए प्रति किलो, भोजन पैकेट चपाती, सब्जी, अचार, लड्डू 80 रूपए प्रति पैकेट, पुडी, सब्जी, आचार, मिठाई का पैकेट 60 रूपए प्रति पैकेट, पानी केम्पर 15 लीटर का 15 रूपए प्रति केम्पर, मिनरल वॉटर 200 एमएल 5 रूपए प्रति बोतल, पोहा 15 रूपए प्रति प्लेट तथा नमकीन 160 रूपए प्रति किलो होगी। इसी प्रकार वाहन 5 सीटर (कार-जीप आदि) मय ड्राईवर का भत्ता 1800 रूपए, वाहन 7 सीटर मय ड्राईवर का भत्ता 2200 रूपए, मिनी बस 5100 रूपए, बड़ी बस 9000 रूपए, ऑटो रिक्शा 800 रूपए तथा ड्राईवर का भत्ता 500 रूपए प्रतिदिन अथवा 5000 रूपए मासिक दर निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि चेयर प्लास्टिक 6 रूपए, चेयर डनलप 18 रूपए, एल्यूमिनियम पाईप 4 रूपए, स्टील पाईप पेडेड 15 रूपए, शामियाना 15 गुणा 15 के 150 रूपए, स्टेज साईज 12 गुणा 15 के 2400 रूपए सामान्य तथा 3600 रूपए विथ कारपेट, स्टेज साईज 18 गुणा 24 के 4800 रूपए सामान्य तथा 7200 रूपए विथ कारपेट, कारपेट 5 गुणा 50 के 110 रूपए, बेरिकेटिंग विथ साल बल्ली 26 रूपए प्रति रनिंग मीटर (प्रथम दिन के लिए) और 13 रूपए प्रति रनिंग मीटर आगामी दिन के लिए, कॉटन मेट्रस 15 रूपए, मसद विथ कवर 20 रूपए, वीआईपी चेयर 120 रूपए, रजाई 15 रूपए, दरी 50 पैसे प्रति वर्ग फीट तथा टेबल मय क्लोथ 40 रूपए दर होगी।
उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा विथ साउण्ड 1000 रूपए, ई-रिक्शा विथआउट साउण्ड 500 रूपए, साईकिल रिक्शा कम्पेन 600 रूपए, एम्पलीफायर मशीन 1000 वाट व 1000 से अधिक 1000 रूपए, स्पीकर 400 रूपए, लीड माईक 100 रूपए, कोर्डलेस माईक 200 रूपए, पोडियम माईक 400 रूपए, पोडियम डेस्क 250 रूपए, हॉर्न तथा यूनियन 150 रूपए, माईक स्टैण्ड 50 रूपए, बैट्री 100 रूपए, जनरेटर 15 केवीए 700 रूपए, साउण्ड ऑपरेटर 500 रूपए तथा लेबर 400 रूपए प्रतिदिन राशि लगाई जाएगी। इलेक्टॉ्रनिक एवं प्रिन्ट मिडिया विज्ञापन की दरें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा दृश्य श्रृव्य प्रसार निदेशालय द्वारा अनुमोदन के अनुसार होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यालय भवन किराया शहरी क्षैत्र में 30 रूपए प्रति स्क्वायर फीट प्रतिमाह तथा ग्रामीण क्षैत्र मेंं 15 रूपए प्रति स्क्वायर फुट प्रतिमाह होगा। खाली स्थान को किराया शहरी क्षैत्र में 20 रूपए प्रति स्क्वायर फीट प्रतिमाह तथा ग्रामीण क्षैत्र में 10 रूपए प्रति स्क्वायर फीट प्रतिमाह होगी।
उन्होंने बताया कि फ्लैग (1 गुणा 1.5) 3 रूपए, फ्लैग (1.5 गुणा 2.5) 4 रूपए ,फ्लैग (2 गुणा 3) 5 रूपए, फ्लैग (3 गुणा 5) 10 रूपए, स्टीकर (5 गुणा 7.5 तक) 2 रूपए एवं (5 गुणा 7.5 से अधिक) 3 रूपए होगा। पोस्टर 3.5 रूपए प्रति स्कवायर फीट, बैज प्लास्टिक 2 रूपए, बैंज मेटल 5 रूपए, कटआउट-होर्डिंग मय फ्रेम 7 रूपए प्रति स्क्वायर फीट, पेम्पलेट एक तरफा 18 गुणा 22 का 4 सिंगल कलर 525 रूपए प्रति हजार एवं एक तरफा 18 गुणा 22 का 8 मल्टीकलर 315 प्रति हजार, फोटो स्टेट कॉपी 60 पैसे प्रति पेज, फ्लेक्स शीट 7 रूपए प्रति स्क्वायर फीट तथा फ्लेक्स शीट मय फ्रेम 10 रूपए प्रति स्क्वायर फीट दर रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य सामग्री की गणना सामान्य बाजार दर से होगी। प्रत्याशी अथवा दलों द्वारा पे्रेषित बिलों में आईटम विशेष के लिए दरें अधिक अंकित किए जाने पर वही दरें मान्य होगी। अन्यथा निर्धारित दरें ही मान्य होगी। होर्डिंग साईट किराया की दरें सम्बन्धित स्थानीय निकाय द्वारा निर्धारित मान्य होगी।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment