(अजमेर) उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राजनैतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति एवं वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिया जिला स्तर पर बैठक आयोजित की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बारे में चर्चा की गई। इसमें शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करवाए जाने के लिए जिले की विधानसभाओं में जिला स्तर पर बूथ लेवल एजेंट प्रथम तथा बूथ स्तर पर बूथ लेवल एजेंट-2 के संबंध में व्यापक चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जिला स्तर पर बीएलए-1 की नियुक्ति की जानी है। इन बीएलए-1 द्वारा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रत्येक बूथ के लिये बीएलए-2 की नियुक्ति की जाएगी। बूथ लेवल एजेंट का नाम संबंधित मतदाता सूची में होना आवश्यक है। राजनैतिक दलों की ओर से बूथ लेवल एजेंट की सूचना अपडेट होने से आगामी चुनाव में जिला प्रशासन के बूथ लेवल ऑफिसर से समन्वय कर कार्य करने से चुनावी कार्यों में आसानी होगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जयकिशन पारवानी, राजेश घाटे, महेन्द्र सिंह रावत, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के महासचिव के बिपिन बैंसिल, प्रवक्ता कमल वर्मा, आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ. हिमनन्दनी चौहान, आरएलपी के आशिष सोनी, तहसीलदार जिला निर्वाचन कार्यालय सुरेन्द्र, जिला निर्वाचन कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासन अधिकारी भवानी सिंह उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment