(अजमेर) भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी माय भारत पोर्टल पर रविवार 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। इसका विषय है आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है।
इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा। इसके बाद 150 प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। इनको राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए विधानसभा जयपुर भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए देश के संसद में अपने विचार रखने हेतु चयन किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र अजमेर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अजमेर द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। जिसमें जिला अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, डीडवाना-कुचामन, नीम का थाना के 18 से 25 वर्ष के आयुवर्ग के युवा सम्मिलित होंगे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment