(अजमेर) विभागों में आपसी समन्वय के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित हुई। इसमें बजट की क्रियान्विति समयबद्ध रूप से करने एवं राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति का विभाग स्तर पर अनुसरण करने को निर्देशित किया। साथ ही जिला स्तर पर विभाग से किसी प्रकार का कार्य लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए। बजट घोषणाओं में आईटी पार्क, टाइल्स पार्क के लिए भूमि चिन्हीकरण, 300 इलेक्ट्रिक बसे संचालन के लिए बस स्टॉप स्थान चिन्हित कर डीपीआर तैयार करने, नर्सिंग कॉलेज, अमृत योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए शीघ्र डीपीआर तैयार करने, सहित अन्य घोषणाओं की क्रियान्विति करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बजट घोषणाओं पर कार्य की वस्तुस्थिति अद्यतन करने तथा समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर जल्द क्रियान्विति करने को निर्देशित किया। इसमें भूमि के लिए एडीए से समन्वय कर भूमि चिन्हीकरण करने सहित अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास संकेतकों (केपीआई) में प्रत्येक विभाग को अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहिए। विभागवार विभिन्न संकेतकों की समीक्षा की गई। कम उपलब्धि वाले बिन्दुओं पर विशेष कार्य कर प्रदर्शन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। संकेतकों के लक्ष्य 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण करें। अन्तर को कम करने के उपरान्त संकेतकों में हुई प्रगति को लगातार अपडेट करते रहें।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राईजिंग राजस्थान के तहत जितने एमओयू किए गए है उन सभी की क्रियान्विति के लिये संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर कोई समस्या है तो उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर कार्यवाही पूर्ण की जाए। इसके लिए समस्त अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित पांचों माईलस्टोन्स को अपडेट करें। क्रिएट किए गए टास्क की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। विभाग क्रीएटेड टास्क के अनुसार संबंधित विभाग से समन्वय कर निवेशक को आवश्यकता अनुसार वांछित सेवा उपलब्ध कराए।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से ई-डाक एवं ई-फाइल का अपने एसएसओआईडी पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। 30 दिन से पूर्व के लंबित ई-डाक का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को ई-फाईल एवं ई-डाक का प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आगामी बैठक से पूर्व समस्त डाकों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सम्पर्क पोर्टल के विभागवार बकाया प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को 30 दिन से पहले निस्तारित करें। तीन माह से अधिक पुराने प्रकरणों की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करें। इन प्रकरणों पर की गई कार्यवाही के बारे मेें जिला स्तर से भी फॉलो किया जाएगा। नगरीय निकाय एवं पंचायत राज से सम्बन्धित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण करें। मुख्यमंत्राी कार्यालय तथा केन्द्र सरकार के पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। जनसुनवाई के पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें।
उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री शिविर में शेष रहे लक्ष्य को शीघ्र अर्जित करने को निर्देशित किया। इसमें मंगला पशु बीमा, आयुष्मान ई केवाईसी, पालनहार सहित अन्य योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों का त्वरित पंजीकरण करने को निर्देशित किया। बैंक अधिकारियों को शिविर में बीमा ,पेंशन ,ऋण के आवेदनकर्ताओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग एवं टाटा पावर के अधिकारियों को पीएम सूर्य ग्रहण योजना के लक्ष्य अर्जन में अधिक अंतराल पर शहरी क्षेत्रा में शिविर आयोजित कर अधिकाधिक सौर संयंत्रा स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पालनहार एवं पेंशन सत्यापन कर पात्रा वंचितों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, वंदना खोरवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव अनिल पूनिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment