(अजमेर) विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत नियुक्त मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में गुरूवार को दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मतगणना के लिए पोस्टल बैलेट एवं ईवीएम पर नियुक्त कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में गुरूवार को दिया गया। इसमें आवश्यक कार्मिकों के अतिरिक्त 20 प्रतिशत आरक्षित कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतों की गणना के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों, नियम और अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ईटीपीबीएस मतगणना, पोस्टल बैलेट काउंटिंग एवं ईवीएम मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना सम्बन्धी प्रावधानों एंव आयोग के दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक कक्ष, सीलिंग कक्षों, मीडिया रूम से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी एवं शंकाओं का समाधान भी किया। डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से समझाया गया। साथ ही पोस्टल बैलेट की गिनती में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ईवीएम के लिए द्वितीय प्रशिक्षण 2 दिसम्बर को प्रातः 10 से 1.30 बजे तक दिया जाएगा। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट के लिए नियुक्त मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण 2 दिसम्बर को दोपहर 2 से 5.30 बजे तक को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना में कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती के साथ डाकमत पत्र, ईटीपीबीएमएस के अलावा रेंडम आधार पर चयनित वीवीपेट की स्लिपों की भी गणना की जाएगी। मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता बनी रहनी चाहिए। इसके लिए सम्पूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों सेलटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम से प्राप्त मतों से मिलान किया जाएगा। रिटनिर्ंग ऑफिसर-पर्यवेक्षकों की निगरानी और उम्मीदवार एवं उनके एजेंटों के समक्ष वीवीपैट मशीन से निकली पर्चियों की मतगणना और मिलान होगा।
आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर भी देखे जा सकेंगे परिणाम
उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए 25 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसम्बर को मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्थित मतगणना केन्द्र में होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होगी। 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और वोटर हेल्पलाइन एप वीएचए पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceorajasthan.nic.in/ पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment