(अजमेर) राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरूवार 17 जुलाई को सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में गुरूवार 17 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा वर्चुअल संवाद किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल को प्रभारी अधिकारी एवं रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक मधुसूदन जोशी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौपी गई है।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment