(अजमेर) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा एवं एमएसएमई नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय अपे्रन्टिसशिप मेला सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में सम्पन्न हुआ।
मेले के मुख्य अतिथि चीफ प्रोडक्शन राज्य पथ परिवहन निगम के पंकज वर्मा थे। मेले में विशिष्ट अतिथी सहायक निदेशक एनएसटीआई ओमवती थी। कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को निखिल बत्र, प्रबंधक आरएसएलडीसी अजमेर ने भी सम्बोधित किया।
जिले के सहायक शिक्षुता सलाहकार (प्रथम) एवं उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने मेले में आए हुए समस्त प्रतिष्ठानो एवं अभ्यार्थियों को सम्बोधित किया। मेले में 11 प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। इनमें राजेश मोटर्स, जेसीबी, जेलो इलेक्टी्रक स्कूटर, ऎसोसीएट इंजिनियर एवं अम्बिका केबल, स्टेण्डर्ड एलॉय प्रमुख थे। मेले में प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र माथुर महिला आईटीआई अजमेर, श्री राजीव गंगवार आईटीआई किशनगढ़, श्री राजेन्द्र शर्मा आईटीआई टांटोटी ने भी अपनी सहभागीता दी। मेले में लगभग 110 अभ्यार्थी उपस्थित हुए। इनमें से प्राथमिक स्तर पर 65 अभ्यार्थियों का चयन हुआ।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment