(अजमेर) डॉ ज्योत्स्ना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर एवं डॉ लोकेश गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी अजमेर की अनुशंसा पर निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राज्य टीबी अनुभाग जयपुर द्वारा युसीएचसी (राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) चन्द्रवरदाई नगर अजमेर को टीबी संभावित रोगियों की NAAT (Nucleic Acid Amplification Test) जांच हेतु TRUENAT जांच मशीन आवंटित की गई है।
उक्त TRUENAT जांच मशीन पर टीबी संभावित रोगियों की NAAT जांच युसीएचसी चन्द्रवरदाई नगर अजमेर पर आरम्भ की जा चुकी है जिसका सीधा फायदा आमजन/मरीज़ को मिल रहा है। राज्य/केंद्र सरकार द्वारा यह जांच राजकीय केन्द्रों पर निशुल्क जा रही है।
सीएमएचओ डॉ ज्योत्स्ना रंगा ने बताया की अजमेर शहर में स्थापित 5 राजकीय चिकित्सा केन्द्रों पर यह जांच निशुल्क रूप से की जा रही है।
1. कमला नेहरु टीबी प्रशिक्षण केंद्र, अजमेर
2. टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट, जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर
3. राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय आदर्शनगर अजमेर
4. युसीएचसी पंचशील अजमेर
5. युसीएचसी चन्द्रवरदाई नगर अजमेर
No comments:
Post a Comment