आज 9 दिसंबर 2023 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, अजमेर में एक दिवसीय, "सिम्फेनिया 2023," का भव्य आयोजन किया गया जिस्मे 9 स्कूलों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को साहित्यिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से जोड़कर एक अद्वितीय अनुभव प्रदान किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के वाइस चेयरमैन करण सिंह चौहान, प्रबंध निदेशिका पूजा राय, विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप पंत तथा डीन एकेडेमिक्स ममता भार्गव ने मुख्य अतिथि, RIE अजमेर तथा एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर, के पूर्व डीन (शिक्षा) प्रोफेसर एन सिंह को हरित पौध प्रदान कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
"सिम्फेनिया 2023" में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के साथ-साथ माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर, मयूर स्कूल, एच के एच स्कूल, संस्कृति स्कूल, सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, क्वीन मेरी स्कूल तथा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें काव्योत्सव, जॉयफुल रीडिंग, द जॉली मेडली: क्रिसमस कैरोल्स, स्पेल-अ-थॉन, जॉयफुल ट्री आर्ट एक्सपो, और ब्रेनिएक बैटल जैसे छह आयोजन हुए।
इस प्रतियोगिता में DWPS ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा इसी क्रम में एच के एच विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करते हुए मेजवान DWPS ने प्रतियोगिता की टॉफी एच के एच विद्यालय को प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रोफेसर एन सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए इस उत्सव की सराहना की। उन्होंने इस समारोह को विद्यार्थियों हेतु एक विशेष अवसर बताया और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के इस प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की जिसके द्वारा विद्यार्थियों को साहित्यिक और सांस्कृतिक समृद्धि के प्रति उत्साही बनने की प्रेरणा मिलती है।
No comments:
Post a Comment