राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए व भविष्य की गतिविधियों हेतु योजना तैयार करने के लिए कमला नेहरु टीबी प्रशिक्षण केंद्र में बैठक आयोजित की गई।
अधिक जानकारी देते हुए केंद्र के निदेशक डॉ राजेश टेकचन्दानी ने बताया की उक्त बैठक का आयोजन राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में डॉ गर्ग ने वर्चुअल रूप में भाग लिया व उक्त सम्बन्ध में सभी को विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए।
डॉ टेकचन्दानी के अनुसार राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में भविष्य की गतिविधियों के लिए एक योजना तैयार करने, डेथ ऑडिट, पीपीआईएस, निजी क्षेत्र की भागीदारी, TBMGPA, पीएमडीटी जैसे हस्तक्षेपों में हुई प्रगति का विश्लेषण करने और सुधार के लिए सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए उक्त बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में केंद्र के समस्त चिकित्सको सहित राज्य के समस्त डब्ल्यूएचओ सलाहकार व राज्य की एसटीएसयू टीम के सदस्यों ने भाग लिया।
कमला नेहरु टीबी प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ राजेश टेकचन्दानी ने बताया की उनकी पूरी टीम राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद गर्ग के सानिध्य में टीबी उन्मूलन क्षेत्र (मिशन 2025) में कार्य कर रही है।
No comments:
Post a Comment