गांधी स्मृति उद्यान में गूंजे बापू के प्रिय भजन, राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
जेल ऑक्रेस्ट्रा “आशाएं“ ने दी शानदार प्रस्तुतियां
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को अजमेर के गांधी स्मृति उद्यान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया गया। जेल बैंड “आशाएं“ ने बापू के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी स्मृति उद्यान में कार्यक्रम का शुभारंभ बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। उद्यान के हॉल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई व बौद्ध धर्माें के गुरूओं ने देश की एकता, अखंडता व खुशहाली के लिए प्रार्थनाएं की। ब्रह्मकुमारी बहनों ने भी प्रार्थना के जरिए उन्नति का मार्ग बताया।
जेल ऑक्रेस्ट्रा ने बांधा समां
कार्यक्रम में अजमेर सेन्ट्रल जेल के ऑक्रेस्ट्रा “आशाएं“ ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने “वैष्णव जन तो तैनें कहिए“, “रघुपति राघव राजा राम“ और “दी थी हमें आजादी“ सहित अन्य भजनों व गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इन गीतों पर हॉल में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति ने संग-संग गाकर और तालियां बजाकर कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाई।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सी.आर.मीना, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संचालन डॉ. राकेश कटारा व दर्शना शर्मा ने किया।
दिलाई मतदान की शपथ
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर गांधी स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में स्वीप गतिविधियां भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के संभागियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। यहां वीवीपैट मशीन भी प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सी.आर.मीना ने उपस्थित व्यक्तियों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। सभी ने विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की शपथ ली। वीवीपैट मशीन के जरिए सभी को चुनाव प्रक्रिया समझाई गई।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में की सफाई
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सी.आर.मीना, संभागीय आयुक्त द्वारा संभागीय आयुक्त कार्यालय में सम्पूर्ण स्टाफ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कार्यालय परिसर व कमरों में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सफाई का कार्य भी किया गया।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment