आज नवरात्र स्थापना के पावन पर्व पर रोशनी मूलचंदानी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग परमेश्वर दान को उसके रोजगार प्रदान करने व आर्थिक सहायता के रूप में एक केबिन सामान से भरी हुई प्रदान की गई।
केबिन भेट करते समय नारियल चढ़कर वह धूप अगरबत्ती का पूजा अर्चना की गई, यह पूजा अर्चना रोशनी मूलचंदानी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी दर्पण मूलचंदानी वह अन्य कार्यकर्ता कमलेश दिवाकर वह मोहन के द्वारा की गई।
दिव्यांग परमेश्वर दान को या आर्थिक सहायता व मदद केबिन सहित देकर रोशनी मूलचंदानी चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी ट्रस्ट युवा कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया तथा रोशनी मूलचंदानी चैरिटेबल के ट्रस्टों ने दिव्यांग को अपने पैरों पर खड़ा होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई दर्पण मूलचंदानी ने उसे तहे दिल से आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment