मौसम शर्मा ने बताया कि यह लठ्ठोत्सव प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के बाद मनाया जाता है एक खंभौ पर चिकनी मिट्टी लगाई जाती है उस पर युवाओं द्वारा चढ़ने का कंपटीशन रहता है और इस खंभ पर लगातार पानी डाला जाता है विजेता को बाद में सम्मानित किया जाता है।
दक्ष शर्मा, हैपी मिश्रा, सुदर्शन शर्मा, रोनक शर्मा ने खम्भ पर चढ़ाई की जिसमे हैप्पी मिश्रा ने ध्वजा को उपर चढकर उतारा।
![]() |
सीताराम गहलोत, पुष्कर |
No comments:
Post a Comment