मां नंदा देवी की शोभा यात्रा 11 सितंबर सोमवार को पुष्कर पहुंचेगी
![]() |
प्रतीकात्मक फ़ोटो |
पुष्कर। पार्वती समाज सहकारी समिति स्मारक टेस्ट के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 10 सितंबर 2023 को रात्रि में 10:00 बजे मां नंदा देवी राज जात यात्रा (डोला) मुंबई अहमदाबाद बडौदा उदयपुर जोधपुर होते हुए उत्तराखंड आश्रम पुष्कर में पहुंचेगी सभी सदस्यों से निवेदन है कि मां नंदा देवी के के स्वागत के लिए उत्तराखंड धर्मशाला में पहुंचने की कृपा करें खास कर महिलाओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचने की कृपा करें सभी महिलाओं से निवेदन है कि रात्रि के भोजन की व्यवस्था खुद के स्तर पर करनी है एवं दिनांक 11 सितंबर 2023 को सुबह 9:00 बजे अल्पाहार के बाद मां नंदा देवी की शोभा यात्रा पुष्कर नगर में घुमाई जाएगी शोभायात्रा उत्तराखंड आश्रम से लगभग 9:00 बजे रवाना होकर गऊघाट कूर्वांचल घाट बारह घाट होते हुए लगभग 12:00 बजे उत्तराखंड आश्रम वापस पहुंचेगी सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचने की कृपा करें तत्पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा एवं लगभग 2:00 बजे मां नंदा देवी डोला का विधिवत विदाई की जाएगी।
![]() |
सीताराम गहलोत, पुष्कर |
No comments:
Post a Comment