दीपमाला रेजीडेंसी, जहां पूरा हुआ आपके सपनों का घर
आज 15 जुलाई 2023 को मुख्य अतिथि दीनबंधु चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, दैनिक नवज्योति ने दीपमाला रेजिडेंसी जोकि सिविल, लाइंस मेन रोड पर स्थित है का शुभारंभ किया, अजमेर के सिविल लाइंस मुख्य सड़क पर शहर का बहुत ही खूबसुरत अपार्टमेंट बिल्डिंग के साथ लग्जरी फ्लैट जैसा कि मेट्रो सिटीज में मिलता है वह अब शहर के मध्य मैं लोगो को अपना सपनों का घर साकार हो गया है।
दीपमाला रेजीडेंसी मे ग्राउंड + 7 फ्लोर बने हैं, जिस्मे हर फ्लोर पर 3 - 2 BHK और 3 - 3 BHK स्पेशियस बढ़े अपार्टमेंट फ्लैट्स है, सारे फ्लैट्स में उच्च क्वालिटी के ब्रांड्स इस्तेमाल किए गए हैं, इसमे ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य सड़क की ओर शोरूम भी है जो न सिर्फ बिल्डिंग के लिए लाबदयाक रहेगें बाल्कि सिविल लाइंस और बाकी शहर के लिए भी ये एक अतिरिक्त लाभ रहेगा।
सतगुरु ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट राजा डी. थारवानी ने बताया कि सिविल लाइंस एक ऐसा स्थान है जहां अजमेर के मध्य में सबी चीजें चाहे वो जे.ले.न हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन हो या सारे सरकारी कार्यालय, मात्र 200 मीटर से 500 मीटर की दूरी पर है जो इसे और ज्यादा आकर्षक बनाता है और आपको और ज्यादा आकर्षित करता है।
डायरेक्टर कंस्ट्रक्शन विजय मंगलानी ने बताया कि दीपमाला रेजीडेंसी महाराष्ट्र के बहुत ही विख्यात वास्तुकार हेमंत वोरा जो की हिंदुस्तान में सु-प्रसिद्ध है। उनके द्वारा डिजाइन और प्लान किया गया है और सतगुरु आर्केड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ये बनाया गया है और आस पास का शानदार दृश्य आप देख सकते हैं, रूफटॉप पर स्विमिंग पूल और गार्डन है, 1st फ्लोर पर इसे क्लब, जिम और बच्चों के खेलने का एक किड्स प्ले एरिया है जो इसे और ज्यादा आरामदायक और खुशनुमा माहोल देता है।
आज दीपमाला रेजिडेंसी बिल्डिंग कंप्लीट होने और ऑक्युपेंसी देने के उपलक्ष में इसका भव्य शुभारंभ किया गया है । डायरेक्टर सेल्स जूही लखवानी ने बताया पिचले 3 दिन में अजमेर शहर की जनता जो उबरी है वे हमारे ग्रुप को और ज्यादा प्रोत्साहित करती है कि शहर में ब्राविया रेजीडेंसी, ओपेरा रेजीडेंसी के बाद आने वाले टाइम मैं वह अपनी चौथी बिल्डिंग भी बनाने जाएंगे, आप आज ही विजि़ट कर सकते हैं, हर ब्रांड उसमे देख सकते हैं, सेम टाइम पजेशन ले सकते हैं, ये लोनेबल है SBI, BOB UCO, HDFC, ICICI बैंक और सारी नेशनलाईस्ड बैंकों से और रेरा में रजिस्टर्ड है, जल्द ही अपना ड्रीम फ्लाइट बुक करें क्योंकि 18 जुलाई 2023 से 3 से 5 लाख तक रेट बढ़ने वाले हैं क्योंकि कुछ ही लिमिटेड फ्लैट बचे है।
इस अवसर पर सारे फ्लैट ओनर्स और उनके परिवार वालों ने भी इस शुभारंभ में विजिट किया और अपना आभार प्रकट किया। सारे परिवार वाले इस बिल्डिंग में फ्लैट लेकर भी बहुत खुश हैं और उन्होंने यह अपनी प्रस्तुति देकर जाहिर भी किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीनबंधु चौधरी, सतगुरु ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट राजा डी. थारवानी, कंस्ट्रक्शन डायरेक्टर विजय मंगलानी, विजय आसनानी, सुमित जैन, अनिल खंडेलवाल, राजकुमार वर्मा, जूही लखवानी, समस्त सतगुरु परिवार एवं बिल्डिंग में रहने वाले सभी परिवार गण भी मौजूद रहे ।
अजमेर वासीयों और जिन परिवारों ने यहां पर फ्लैट लिया है उनको सतगुरु ग्रुप की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद ।
इस खबर को टीम AYN ने सम्पादित नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment