प्रथम स्थान पर ब्यावर जिले की निकिता
द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से भीलवाड़ा जिले की भावना सलवी और हनुमानगढ के प्रणय गोयल रहे
तृतीय स्थान पर अजमेर जिले से सुमन रावत रही
Image Credit : https://www.facebook.com/share/p/19E8Sjcgge/ |
![]() |
Suman Rawat |
(जयपुर) राज्य टीबी अनुभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत विद्यालयी छात्रों के लिए राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज खासा कोठी, जयपुर में किया गया ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इन विद्यार्थियों का चयन ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर किया गया था
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ब्यावर जिले की निकिता, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से भीलवाड़ा जिले की भावना सलवी और हनुमानगढ के प्रणय गोयल रहे एवं तृतीय स्थान पर अजमेर जिले से सुमन रावत रही
डॉ पुरुषोत्तम सोनी, राज्य टीबी अधिकारी ने बताया की प्रतियोगिता का उद्देश्य टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और तम्बाकू के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों में इस अभियान की जानकारी का प्रसार करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस एन धौलपुरिया, नोडल अधिकारी, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान, एवं राज्य नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान द्वारा की गई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में भी मदद करते हैं।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और आयोजकों को बधाई दी गई।
डॉ रामावतर जायसवाल प्रतियोगिता चयन समिति अध्यक्ष एवं जिला टीबी अधिकारी जयपुर द्वितीय ने सभी को धन्यवाद दिया और इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों की सराहना की गई और उन्हें जागरूकता फैलाने में आगे भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया गया।
हैडलाइन के अलावा इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के फेसबुक पेज की पोस्ट के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment