चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है। इसके लिए सोमवार को संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन अजमेर, आरसीएचओ डॉ. शिन्दे स्वाति तथा अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रचार रथ को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
आगामी 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों में परिवार नियोजन के ऑपरेशन दूरबीन द्वारा महिला नसबंदी एवं एनएसवी के लिए नियत सेवा केम्पों का आयोजन भी किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा बताया कि परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2022-23 अजमेर जिले की पंचायत समिति पीसांगन को राज्य स्तर पर तृतीय स्थान एव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघावल (ब्लॉक भिनाय) को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान एवं पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत मीयणा को राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान के लिए चयन किया गया है।
राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार 11 जुलाई को राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर झालाना डूंगरी, जयपुर पर आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया जाएगा।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment