आगामी राजस्थान राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन विभाग, राजस्थान तत्पर और सक्रिय है। विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर राज्य तथा जिला स्तर पर लगातार बैठकें आयोजित हो रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न तरह के नवाचार किए जा रहे हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का एक दल 15 तथा 16 जून को जयपुर के होटल ललित में समीक्षा बैठक लेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मन्द्र शर्मा एवं नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, मनोज कुमार साहू, प्रधान शासन सचिव एन.एन. बुटोलिया, निदेशक पंकज श्रीवास्तव एवं संतोष अजमेरा, सचिव अश्विनी कुमार मोहल, अवर सचिव नवीन कुमार एवं निदेशक दिपाली मार्सिकर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे।
गुप्ता ने बताया कि 15 तथा 16 जून को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर तथा भरतपुर संभाग के सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में हो रही विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण देंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा निर्वाचन प्रकिया संबंधी किए गए नवाचार और मतदान हेतु की जारी व्यवस्थाओं के संबंध में आयोग के दल को अवगत कराया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के साथ ही 16 जून को भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव उषा द्वारा 16 जून को सायं 4 बजे सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में भी बैठक आयोजित की जाएगी।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment