Friday, May 26, 2023

अजमेर : विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के उपलक्ष्य मेें आयोजित विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला स्तर पर मैराथन का आयोजन किया गया।


 


मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया ने बताया कि विश्व तम्बाकु निषेध दिवस की मैराथन  पुरानी चौपाटी आनासागर लिकं रोड क्रिशनगंज शिव मन्दिर से होते हुए अरबन हाट वैशाली नगर तक आयोजित हुई।  जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया गया। इस मैराथन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी  एस.एस. जोधा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्वरूप किराडिया मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ.दीक्षित ने सभी उपस्थित आमजन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही मौजूद युवाओं को संदेश दिया कि जिलेे में हाने वाले इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमाें में बढ़ चढ़कर भाग लें। इस मैराथन में नर्सिंग छात्र-छात्राओं, वृद्धजन, बच्चों एवं एनजीओ के सदस्यों ने भाग लिया। मैराथन तीन वर्ग में आयोजित की गई थी। इसमें प्रथम वर्ग नर्सिंग छात्र-छात्राओं, द्वितीय वर्ग वृद्धजन, तृतीय वर्ग आमजन व सोशल वर्कर का था। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार का  वितरण किया गया। अधिकारियों ने विभिन्न रंगों के गुब्बारों के  माध्यम से आमजन को तम्बाकु छोड़ने का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि आरआर नर्सिंग कॉलेज छात्र शेर खान ने प्रथम पुरस्कार, मित्तल नर्सिंग कॉलेज के मयंक ने द्वितीय पुरस्कार एवं दक्ष गुप्ता एवं वंश पिगाेंलियां ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रज्ञा सिंह ने प्रथम पुरस्कार, दीक्षा मीणा जीएनएमटीसी ने द्वितीय पुरस्कार एवं पूजा मेघवाल जीएनएमटीसी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वृद्वजनों में श्रीकृष्ण पारीक ने प्रथम पुरस्कार तथा आस्था ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की जिला सलाहकार डॉ. पुनीता जैफ, जिला प्रबधंक संतोष सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सीता जाट, आईईसी समन्वयक जितेन्द्र हरचन्दानी, एपिडिमिलोजिस्टि मुकेश कुमार खोरवाल एवं अन्य चिकित्सा विभाग के कार्मिक मौजूद थे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment