Friday, May 26, 2023

अजमेर जिले में महंगार्ई राहत कैम्प शुक्रवार को 11019 परिवारों को मिला लाभ


 

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत शुक्रवार को जिले म­ें 11019 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर जिले मे­ं महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।

इन योजनाओं में­ लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 6469 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 8138 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 8138 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 394 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना के लिए 6098 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिल­डर योजना के लिए 2786 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 7647 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पें­शन योजना के लिए 2898 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 6391 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 62 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए शिविर

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 26 मई को नगर परिषद ब्यावर में वार्ड नम्बर 28 से 30 सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 20 व 21 नाई समाज संस्था खिड़की गेट, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 12 मरूधर केसरी धर्मशाला, नगरपालिका बिजयनगर में वार्ड नम्बर 26 छोटा मदरसा राजनगर, नगरपालिका सरवाड में वार्ड नम्बर 13 से 15 पुराना अस्पताल तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 11 से 12 नगर पालिका भवन में आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 26 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा पालरा, ब्यावर द्वारा जालिया प्रथम, केकड़ी द्वारा लसाड़िया, किशनगढ़ द्वारा बरना, नसीराबाद द्वारा श्रीनगर, सरवाड़ द्वारा शोकलिया, पीसांगन द्वारा कालेसरा, भिनाय द्वारा देवपुरा, मसूदा द्वारा नाडी एवं जीवाणा, रूपनगढ द्वारा सुरसुरा, टॉडगढ़ द्वारा देलवाडा, अरांई द्वारा मण्डावरिया तथा सावर द्वारा कुशायता ग्राम पंचायत में शिविर लगाए गए।

इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को शिविर

उन्होंने बताया कि शनिवार 27 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा रसूलपुरा, ब्यावर द्वारा दुर्गावास, मसूदा द्वारा नाडी एवं जीवाणा तथा अरांई द्वारा मण्डावरिया ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जायेंगे।

अजमेर-सफलता की कहानी-1

जीवणराम को मिला 7 वर्ष बाद पेंशन योजना का लाभ


ग्राम पंचायत कालेसरा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 में प्रार्थी जीवणराम ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन प्रियंका बड़गूजर के समक्ष उपस्थित होकर कहा कि मेरे 7 वर्षो से पेंशन सत्यापन नहीं हो रहा है। मेरे परिवार में वह एक मात्र सदस्य है।  उसके दो बेटे-बेटी व पत्नी कोई नहीं है। जीवन यापन करने का कोई सहारा भी नहीं है। इस पर कार्यवाई करते हुए शिविर प्रभारी ने शिविर में कार्यरत युवा-मित्र दक्ष दिग्विजय सिंह व रविकान्त व्यास को बुलाकर जीवणराम की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। कार्यवाही करते हुए सत्यापन के लिए सभी प्रकार के प्रयास किए गए। लेकिन सत्यापन नहीं हो पाया। इसके बाद दोनों युवा मित्रों ने मिलकर एक दुसरा तरीका फेस एप्प पेंशन सत्यापन अपनाया इससे जीवणराम का भौतिक सत्यापन सम्भव हो पाया। अब जीवणराम को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

सत्यापन की इस प्रक्रिया से लाभान्वित होने वाले जीवणराम पीसांगन उपखण्ड क्षेत्र के पहले व्यक्ति है 7 वर्षो बाद 75 वर्ष की उम्र में जीवणराम का पेेंशन का सत्यापन हो पाया। इसके बाद जीवणराम ने अत्यन्त खुशी जाहिर करते हुए शिविर प्रभारी को धन्यवाद देकर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

अजमेर-सफलता की कहानी-2

दादी पोती को मिला जनकल्याणकारी सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ


ग्राम पंचायत कालेसरा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 में प्रार्थी लादी देवी देवी उसकी पोती रीना ने शिविर में शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकसरी पीसांगन प्रियंका बड़गूजर के समक्ष उपस्थित होकर पेंशन का सत्यापन नहीं होने के बारे में अवगत करवाया। इस प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाई करते हुए शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन ने राजस्थान सरकार की समस्त जन कल्याणकारी येाजनाओं में से प्रार्थी लादी देवी को 8 जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर महंगाई से राहत प्रदान की। उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर 1150 के स्थान पर 500 रूपए में, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत 10 लाख के स्थान पर 25 लाख रूपए, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा 5 लाख के स्थान पर 10 लाख रूपए, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त, 1000 रूपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनू पशु बीमा योजना के तहत 40,000 रूपए प्रति पशु बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ मिलेगा।

     प्रार्थी लादी देवी का काफी समय से पेंशन का सत्यापन नहीं हो रहा था। इसकी वजह से इनकी पेंशन रूकी हुई थी। इस समस्या से जब लादी देवी ने शिविर प्रभारी को अवगत करवाया तो शिविर प्रभारी ने युवा मित्रों को बुलाकर लादी देवी का पेंशन सत्यापन करवाकर रूकी हुई पेंशन को पुनः चालु करवाया। इसके साथ ही लादी देवी की पोती रीना की विकलांग पेंशन के लिए आवेदन करवाया गया।

अजमेर-सफलता की कहानी-3

8 वर्ष बाद श्रमिक कार्ड व 3 वर्ष बाद श्रमिकों के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत


प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के अन्तर्गत सुरसुरा उपखण्ड क्षेत्र रूपनगढ़ में प्रथम दिन शिविर का आयोजन किया। उपखण्ड अधिकारी सुखराम पिण्डेल के अनुसार शिविर में धान सुरसुरा निवासी रेखादेमी पति गोगाराम सरस्वती देवी पति राजेन्द्र भवरी देवी पति जगदीश इन सभी को 8 वर्ष बाद कार्ड बनाकर शिविर में दिए गए। साथ ही श्रमिक प्रेमदेवी पत्नी किशनलाल के पुत्र को 8000 वार्षिक पुत्री शानू को 3000 वार्षिक पढ़ाई के लिये 2 वर्ष बाद छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसी प्रकार श्रमिक गोया देवी पत्नी मोतीराम के पुत्र रणजीत को 9000 वार्षिक पढ़ाई के लिये प्रदान की गई। इस प्रकार शिविर में 8 वर्ष बाद श्रमिक कार्ड बनाकर व 2 वर्ष बाद छात्रवृति प्रदान कर प्रदान की गई।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment