Saturday, May 13, 2023

अजमेर जिले में महंगार्ई राहत कैम्प शनिवार को 14760 परिवारों को मिला लाभ

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत शनिवार को जिले में 14760 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।
 
इन योजनाओं में लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ

जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 9448 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 11448 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 11448 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 499 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 9791 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिल¬डर योजना के लिए 4548 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 9939 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पें¬शन योजना के लिए 4589 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 9709 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 155 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए शिविर

उन्होंने बताया कि शनिवार 13 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा सेंदरिया, ब्यावर द्वारा काबरा, केकडी द्वारा अजगरा, नसीराबाद द्वारा कानपुरा, सरवाड़ द्वारा फतहगढ़, पीसांगन द्वारा नागेलाव, भिनाय द्वारा केरोट, मसूदा द्वारा लूलवा तथा अंराई द्वारा बोराड़ा ग्राम पंचायत में शिविर लगाए गए।
 
इन स्थानों पर आगामी दिवस में लगेंगे शिविर

उन्होंने बताया कि सोमवार 15 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 6 घर मण्डी स्कूल नागफनी, वार्ड संख्या 26 सामुदायिक भवन विवेकानन्द कॉलोनी, वार्ड संख्या 66 सामुदायिक भवन शास्त्री नगर, वार्ड संख्या 46 सोफिया हिन्दी मिडियम स्कूल भट्टा, नगर परिषद किशनगढ द्वारा वार्ड संख्या 26, 27 डाक बंगला, नगर परिषद ब्यावर वार्ड संख्या 19, 20, 21 गिब्सन हॉस्टल, नगर पालिका केकडी वार्ड संख्या 13, 14 खाती मोहल्ला स्कूल, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 8 मरूधर केसरी धर्मशाला, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 29 मदरसा केकडी चौराहा, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 6 से 8 यदुवंशी मालियान समाज भवन तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 6 से 8 नगर पालिका भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को शिविर

उन्होंने बताया कि सोमवार 15 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा हटूण्डी, ब्यावर द्वारा किशनपुरा, केकडी द्वारा कालेडा कृष्ण गोपाल, नसीराबाद द्वारा राजगढ़, सरवाड़ द्वारा अरवड़, पीसांगन द्वारा अलीपुरा, भिनाय द्वारा सिंगावल, मसूदा द्वारा खीमपुरा एवं बाडी, पुष्कर द्वारा देवनगर, रूपनगढ़ द्वारा भिलावट, टॉडगढ़ द्वारा सातूखेड़ा तथा सावर द्वारा टांकावास ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।
 
 
अजमेर- सफलता की कहानी-1
नक्शा दुरूस्ती होने से खिले चेहरे

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के अन्तर्गत 13 मई को ग्राम पंचायत कानपुरा पंचायत समिति श्रीनगर में शिविर के दूसरे दिन ग्राम के ही हरकरण ने उपस्थित होकर अवगत कराया कि ग्राम कानपुरा के खसरा नम्बर 3086/6144 रकबा 0.04 हैक्टेयर है। उसकी पत्नी छोटी हरकरण जाति भांबी के नाम दर्र्र्र्र्र्र्र्ज है। जिसकी सैग्रीगेशन से पूर्व नक्शे में तरमीम से सेग्रीगेशन पश्चात की स्थिति पूर्णतया भिन्न है। इस स्थिति के कारण उसके एवं उसके नजदीक  खातेदारों उमराव पुत्र उगमा जाति जाट कंचनदेवी पत्नी रमेशचन्द, जमनी पत्नी नोरतमल जाति ब्राहम्ण से विवाद की स्थिति बनी रहती है। विगत कई वर्षो से वह इस कार्य को दुरूस्त कराना चाहता था। किन्तु सही प्रक्रिया का ज्ञान नहीं होने एवं बार बार कार्यालय तक जाने असमर्थ होने से यह कार्य लम्बित चला आ रहा था। लम्बे समय तक कार्य के नहीं हो पाने से वह अब उम्मीद खोने लगा था। प्रयास भी बन्द करने लगा था। शिविर के बारे में ज्ञात होने पर उसने पुनः प्रयास करने की ठानी और शिविर में अपनी व्यथा लेकर उपस्थित हुआ। शिविर प्रभारी द्वारा उसके प्रार्थना पत्र तत्काल जांच कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए। प्रार्थी ने भी अपने नजदीकि खातेदारों सहित उक्त आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत कर आपसी सहमति व्यक्त की। प्रकरण की जांचकर मौके पर ही रिपोर्ट तैयार की गई। शुद्धि के आदेश जारी कर दिए गए।

अनायस ही यह जानकारी प्राप्त होने पर हरकरण आश्चर्यचकित रह गया और उसे यह विश्वास ही नहीं हुआ की यह कार्य इस प्रकार कुछ ही समय में पूरा हो जाएगा। उसने कहा कि प्रशासन वास्तव में गांवों एवं ग्रामवासियों के संग है। उसके चेहरे के भाव देखते ही बनते थे।
 
अजमेर- सफलता की कहानी-2
राहत की एक और खबर, रोशन हुआ धन्नी का घर

महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 में ग्राम लूलवा 13 मई को शिविर में विद्युत कनेक्शन हेतु एक प्रार्थना पत्र धन्नी पत्नी स्व. प्रताप रेगर उम्र 75 वर्ष निवासी झुंझारों का बाडिया ग्राम पंचायत लूलवा द्वारा शिविर प्रभारी को प्रस्तुत किया गया। प्रार्थिया विधवा महिला तथा गरीब एकल महिला होने के कारण विधुत कनेक्शन की डिमाण्ड राशि जमा करवाने में  असमर्थ थी। शिविर प्रभारी भरतराज गुर्जर द्वारा प्रार्थिया महिला की असमर्थता को जानकर कैम्प में ही भामाशाह श्रवण काठात पुत्र सायर काठात ग्राम पंचायत लूलवा द्वारा विद्युत कनेक्शन की डिमाण्ड राशि जमा करवाकर प्रार्थिया को सम्बन्धित विभाग को सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा कैम्प में ही मौका जांच करवाकर तकमीना तैयार का सर्विस लाईन घरेलू विद्युत कनेक्शन हाथों हाथ प्रार्थिया के घर पर मीटर लगवाकर विद्युत सप्लाई चालू करवाई गई। ग्राम पंचायत लूलवा में प्रार्थिया को विद्युत मीटर वितरण किया गया।घर पर विद्युत कनेक्शन जारी होने की खुशी धन्नी देवी के चेहरे पर चमक रही थी।

अजमेर- सफलता की कहानी-3
वर्षो पुरानी समस्या का हुआ समाधान

राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांव के संग अभियान 15 अप्रैल 2023 से 30 जून तक चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के संदर्भ में राजस्व के लंबित प्रकरणों के समाधान हेतु प्राप्त मामलों का मौके पर समाधान कर आमजन को राहत प्रदान पहुंचाने के क्रम में तहसील सरवाड़ के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत अजगरा में शिविर दिनांक 12 व 13 अप्रैल के दौरान ग्राम राजपुरा निवासी जगदीश जी ने अपनी पुत्री दौराई निवासी शरवनी की जाति लगभग 44 वर्ष पूर्व से रजिस्ट्री के वक्त से ही जाति राजपूत चल रही थी। आज उपखंड अधिकारी केकड़ी ने प्रार्थी की समस्या का मौके पर ही समाधान कर प्रार्थी की जाति को राजपूत के स्थान पर गुर्जर कर प्राथी को राहत प्रदान की एवं ग्राम दौराई निवासी कालूराम वैष्णो का सही नाम कैलाश चंद्र सही कर प्रार्थी को भी राहत प्रदान की। इससे दोनों की वषोर्ं पुरानी समस्या का समाधान हुआ

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment