Monday, May 15, 2023

महंगाई राहत कैम्प में हुआ 4.29 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड का वितरण, 94.28 लाख से ज्यादा परिवारों को मिल चुका लाभ

 

राजस्थान में महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से आमजन को मिल रही राहत का सिलसिला बरकरार है। राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है। सोमवार शाम तक लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा 94.28 लाख से अधिक हो चुका है जबकि 4.29 करोड़ से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 33.04 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 57.60 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 6.01 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 62.51 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 34.28 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.71 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।  

इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 31.43 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 49.08 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 75.76 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 75.76 लाख  से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।



No comments:

Post a Comment