Saturday, May 13, 2023

सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात

सीएम के साथ मुलाकात के बाद संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। गहलोत ने प्रतिनिधियों की मांगों को नियमानुसार पूरा कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव और ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

गहलोत से मिलने पर सरपंच संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत कैंपों में हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराने की जिम्मेदारी भी ली। प्रतिनिधियों ने कहा कि वे कैंपों में अपनी भागीदारी निभाएंगे।  

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment