अभियान की शुरुआत आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हरियाणा के मानेसर से करेंगे, 1 लाख गाँव तक पहुंचने का है लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण ने आज राष्ट्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव गांव चलो,घर-घर चलो अभियान के तहत ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता देश के सभी राज्यों में 1 लाख गांव तक जायेंगे जहां हमारे कार्यकर्ता लगभग एक करोड़ घरों तक संपर्क साधेंगे। संवाददाता सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अजय सहरावत जी भी उपस्थित थे। गांव गांव चलो घर घर चलो की टीम के अन्य सदस्य संजय गुर्जर जी,राहुल नागर जी,पंकज चौधरी जी सुरेंद्र बदलिया जी भी शामिल है।
डॉक्टर के लक्ष्मण ने कहा कि अभियान की शुरुआत 6 अप्रैल से होगा जिसका शुभारंभ मानेसर हरियाणा से स्वयं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा करेंगे और अभियान 14 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के दौरान ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 9 दिन का प्रवास करेंगे और मोदी सरकार द्वारा ओबीसी समाज के लिए किए गए कामों का 9 साल का ब्यौरा उनके समक्ष रखेंगे। उन्होंने दावा किया कि पिछले नौ सालो में मोदी सरकार ने ओबीसी समाज के लिए अनेकों काम किए हैं जिसमें दंतहीन ओबीसी कमिशन को संवधानिक दर्जा देना हो, भारत सरकार में पहली बार 27 ओबीसी सांसदों को केन्द्रीय मंत्री मंडल में भागीदारी मिलना हो, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय में ओबीसी समाज के बच्चे को 27% रिजर्वेशन देना हो या फिर पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआरे भाईयो को भी अब सरकार की सभी वेलफेयर स्कीम का फायदा मिलना हो जिसके लिए मोदी सरकार ने 20,050 करोड़ का बजट घोषित कर चुकी है, NEET की परीक्षा में 27% रिजर्वेशन देने का काम हो ओबीसी समाज के लिए अलग से वेंचर कैपिटल फंड बनाने का काम हो, विश्वकर्मा विकास योजना हो या अन्य सभी योजनाएं हो।
डॉक्टर के लक्ष्मण ने कहा कांग्रेस ने ओबीसी समाज को हक देने के नाम पर हमेशा धोखा ही दिया है। जो काम मोदी सरकार ने ओबीसी समाज के लिए पिछले 9 साल में किया है वो कांग्रेस 60 साल में भी नही कर पाई। डॉक्टर के लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज का अपमान किया हो यह कोई पहली बार नहीं हो रहा समाज को इतने सालो तक उसका हक न देना भी किसी अपमान से काम नही हैं और राहुल गांधी ने तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पूरे ओबीसी समाज का ही अपमान कर डाला। ये समाज के प्रति उनकी घृणा का भाव दिखाता है, ओबीसी मोर्चा अपने कैंपेन में भी इस बात को भी लोगो के बीच लेकर जाएगा कि कैसे राहुल गांधी पूरे समाज को अपमानित करते है और फिर माफी तक नही मांगते, जोकि शर्मनाक है।
Image Credit : Tweteed by BJP@BJP4India
इस खबर को AYN ने संपादित नहीं किया है, यह खबर बीजेपी के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment