Tuesday, January 13, 2026

अजमेर : क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में श्वास व क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा की नियमित सेवाएं प्रारम्भ



(अजमेर) क्षेत्रपाल हॉस्पिटल पंचशील नगर अजमेर में आज दिनांक 13.01.26 से डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रसिद्ध श्वास व क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा की परामर्श सेवाएं आरम्भ हुई है। 

डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा ने एमबीबीएस डॉ. वी.एम.जी. मेडिकल कॉलेज शोलापुर व एम.डी. डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर से दक्षता प्राप्त की हैं। निदेशक डॉ. रमेश क्षेत्रपाल ने हॉस्पिटल परिवार की ओर से डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा का बुके देकर उनका स्वागत किया। 

डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा मुख्यता रूप से अस्थमा, दमा, एलर्जी, टी.बी., न्युमोनिया, स्लीपएप्निया/ स्लीप स्टेडी, सी.ओ.पी.डी., धुम्रपान संबंधित श्वास की समस्याएं, मोटापे से संबंधित श्वास की समस्या, फेफड़ो में सिकुडन होना, फेफड़ों में पानी भरना, कम्प्यूटर द्वारा फेफड़ो की जाँच (पीएफटी), ब्रोंकोस्कॉपी / बायोप्सी व एफएनएसी, छाती की बिमारियों और श्वास संबंधी इमरजेंसी सेवाओं का प्रबंधन व मुल्याकंन तथा इंटरवेंशनल ब्रोकास्कोपी और थोराकोस्कोपी द्वारा बीमारी का परीक्षण व निदान जांचे और समस्याओं का निदान किया जायेगा। 

डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ओपीडी परामर्श सेवाऐ एवं 24x7 आपात कालीन सेवाए देंगे।

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक डॉ. मोनिका सचान व डॉ. प्रकाश चौधरी ने डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा (श्वास व क्षय रोग विशेषज्ञ) को हॉस्पिटल की सेवाओं से अवगत कराते हुए उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment