Sunday, December 28, 2025

क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान डोम्स कंपाउंड में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स डे



(अजमेर) डॉम्स कंपाउंड मे क्रिसमस पर्व के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।

डॉम्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवि विलियम के अनुसार स्पोर्ट्स डे के अवसर पर बलून दौड़, म्यूजिकल चेयर, जुमपिंक बॉल्स, फ्लैट रेस, कपल पेपर डान्स, सर्कल रेस, रस्सा कस्सी सहित अन्य गेम्स खेले गए।

डॉम्स कंपाउंड स्थित ग्रीन स्लीव्स स्कूल के खेल मैदान मे विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स, गेम्स व अन्य प्रतियोगिता रखी गई। स्पोर्ट्स के बाद सभी डोम्स कंपाउंड निवासियों के लिए कंट्रीब्यूशन लंच का कार्यक्रम था।

कार्यक्रम में डोम्स कंपाउंड निवासी सहित मसीह समुदाय के लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment