Wednesday, May 21, 2025

राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कल होगा जारी

एक साथ जारी होंगे साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के परिणाम

शाम 5 बजे जारी होगा परिणाम, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाईन जुड़ेंगे



(अजमेर) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार, 22 मई को घोषित करेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीसी के जरिए जुड़ेंगे। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा शाम 5 बजे रिजल्ट जारी करेंगे।


बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि साइंस, कॉमर्स व आटर््स संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 आटर््स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 छात्र पंजीकृत थे। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी। अंतिम परीक्षा 9 अप्रैल को थी। रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


उन्होंने बताया कि स्टूडेंट अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। पिछले साल की भांति इस साल भी तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम भी शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। इसकी तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment