Wednesday, May 21, 2025

अजमेर : सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में आरम्भ हुआ वेकेशन बाइबिल स्कुल



(अजमेर) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में वेकेशन बाइबिल स्कुल का संचालन किया जा रहा है 

अधिक जानकारी देते हुए सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के फादर रेव ऍफ़ डब्ल्यू फिलिप ने बताया की वेकेशन बाइबिल स्कुल (VBS) का संचालन आज से आगामी रविवार 25 मई तक किया जाएगा 

भीषण गर्मी के मद्देनज़र VBS का संचालन प्रातः 7:30 से प्रातः 10:30 तक किया जा रहा है   

वेकेशन बाइबिल स्कुल में ईसाई समाज के बच्चे हिस्सा ले रहे है जिनको प्रभु यीशु की शिक्षा के बारे में सिखाया जा रहा है 

VBS में आगामी शनिवार 24 मई को विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चो को रविवार 25 मई को चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान उपहार दिए जाएंगे 

VBS की अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च अजमेर के फादर रेव ऍफ़ डब्ल्यू फिलिप +919799890488 से संपर्क किया जा सकता है    

No comments:

Post a Comment