Wednesday, May 21, 2025

अजमेर : दिल्ली पब्लिक स्कूल के टॉपर्स को किया गया सम्मानित



दिल्ली पब्लिक स्कूल अजमेर में कक्षा 10 और 12 के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरपीएस अधिकारी अजमेर रुद्र प्रकाश शर्मा थे।


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रुद्र प्रकाश शर्मा, स्कूल चेयरमैन शशिपाल कुमावत  और स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. नीरू पाठक ने दीप प्रज्वलित करके की। 


इस अवसर पर सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और 12 में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके माता-पिता के साथ बुलाकर मेडल, प्रमाण -पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्र प्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी अभिभावक गणों ने अपने बच्चों की सफलता का श्रेय दिल्ली पब्लिक  स्कूल  को देते हुए स्कूल की  प्रधानाचार्य तथा सभी अध्यापक गणों  को धन्यवाद दिया। 


स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. नीरू पाठक ने सभी माता-पिता और विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि डीपीएस स्कूल का 10वीं और 12वीं का  बोर्ड परीक्षा परिणाम  100% रहा  और स्कूल के एक होनहार छात्र ने  सर्वोत्तम अंक 98% लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने  इसके लिए सभी को बधाइयां दीं।

No comments:

Post a Comment