(अजमेर) प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज शहर में कोटड़ा स्थित राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में 14 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट (राशन सामग्री) का वितरण किया गया।
निक्षय पोषण किट (राशन सामग्री) का वितरण निक्षय मित्र पीएमओ राजकीय चिकित्सालय कोटड़ा डॉ अजय महावर, डॉ ओपी इनानी, डॉ पायल माथुर, लायंस क्लब के अमर सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।
कौन होते है निक्षय मित्र
"निक्षय मित्र" केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की एक योजना है जिसके तहत टीबी मरीज़ को उनकी इलाज अवधि के दौरान निक्षय मित्र (भामाशाह) द्वारा प्रति माह पोषण किट (राशन किट) वितरित किया जाता है।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA)
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) के अंतर्गत टीबी रोगी को उसकी इलाज अवधि के दौरान प्रति माह पोषण किट उपलब्ध करवाया जाता है जिसमे राशन सम्बंधित सामग्री होती है।
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 1800-11-6666 पर कॉल किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment