(अजमेर) पहलगाम के हमले में शहीद हुए पर्यटकों को डॉम्स कंपाउंड सोसाइटी अजमेर एवं विश्व मानव अधिकार परिषद के द्वारा आज 30 अप्रैल 2025 को शाम 7:00 बजे डोम्स कंपाउंड के गेट नंबर 2 से मौन जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला गया।
जुलूस में डोम्स कंपाउंड सोसाइटी अजमेर के सभी सदस्यो नें अपने भागीदारी निभाई एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अध्यक्ष रवि विलियम, विलियम स्पीक, सैमुएल जार्ज, राजू विक्टर, फ्रैंकजोन जॉर्ज, समीर, बैरिंगटन सैमसंग, सबीना रमसे, दिलीप स्टीफन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment