Sunday, April 27, 2025

डोम्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मदर टैरेसा चैरिटी को उपलब्ध करवाए गए अनुपयोगी वस्त्र



(अजमेर) डोम्स वेलफेयर सोसाइटी अजमेर के द्वारा समाज की ओर से  इकट्ठे किए गए अनुपयोगी वस्त्रों को एकत्र कर जयपुर रोड स्थित मदर टैरेसा चैरिटी अजमेर के जरूरतमंद व्यक्तियों को भेंट किए गए 

इस अवसर पर विलियम स्पीक, राजु विक्टर, फ्रैंक जॉन, बैरिंगटन सैमसंन, प्रतिभा पीटर, उर्मिला क्लाइव, सबीना रेमजे, रोमिला खान, जुगनू, भरत, माइकल डेनियल आदि उपस्थित रहे 

रवि विलियम अध्यक्ष डॉम्स वेलफेयर सोसाइटी जयपुर रोड अजमेर की अगुवाई में कार्यक्रम सपन्न हुआ। 

इस अवसर पर मदर टैरेसा चैरिटी के प्रबंधक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व अध्यक्ष डॉम्स कम्पाउण्ड नें सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

उक्त जानकारी रवि विलियम अध्यक्ष डोम्स कम्पाउण्ड वेलफेयर सोसाइटी जयपुर रोड अजमेर द्वारा दी गई 


No comments:

Post a Comment