Tuesday, April 15, 2025

अजमेर : आज मनाया जाएगा लैब टेक्नीशियन दिवस

करोना योद्धा व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लैब टेक्निशयन होंगे सम्मानित 



(अजमेर) अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि आज अजमेर में जिला स्तर पर लैब टेक्नीशियन दिवस का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन जे एल एन मेडिकल अजमेर के मैलोडी हॉल में दोपहर 2 बजे से कियाज़ेगा।

कार्यक्रम में डॉ अनिल सामारिया प्रिंसिपल जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर, डॉ एस एस जोधा संयुक्त निदेशक ज़ोन अजमेर, डॉ ज्योत्सना रंगा सीएमएचओ अजमेर व अधीक्षक जे एल एन चिकित्सालय अजमेर होंगे।

गौरतलब हैं की प्रतिवर्ष 15 अप्रैल को डच वैज्ञानिक जकरिया जॉनसन के जन्मदिवस के अवसर पर लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया जाता है।

No comments:

Post a Comment