Tuesday, April 22, 2025

अजमेर : भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिले में बदला स्कूलों का समय, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश



मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान व भीषण गर्मी (हीट वेव) के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर अजमेर लोकबन्धु ने आदेश जारी कर जिले के समस्त सरकारी व प्राइवेट स्कुल में कक्षा प्री प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए समय में बदलाव करते हुए प्रातः 7:30 से लेकर प्रातः 11:00 तक किया गया है। 

वहीं  दूसरी ओर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों, स्कुल स्टाफ व संचालित अन्य परीक्षाओं का समय पूर्व की भांति यथावत रहेगा। 

जिला कलेक्टर लोकबन्धु ने बताया की आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


No comments:

Post a Comment