22 मार्च को सत्र 2024-25 की अंतरा महाविद्यालयी ऐथ्लेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सोफिया कॉलेज में किया गया गया।
प्राचार्या प्रोफ़ सिस्टर पर्ल ने बताया की प्रतियोगिता में 5 संकाय की 430 से अधिक छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि कमांडर मनीष सिंह, कमान अधिकारी 2 राज नेवल यूनिट, अजमेर रहे।
कॉलेज की छात्राओं द्वारा मार्चिंग, योग, ड्रिल व नृत्य प्रस्तुत किए गए। ऐथ्लेटिक मीट में 100 मीटर दौड़ में कृतिका राठौर प्रथम, शिवानी बुगालिया द्वितीय, रुचिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ में रुचिका प्रथम, शिवानी बुगालिया द्वितीय, महक कारवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में कृतिका राठौर प्रथम, मनस्वी चौधरी द्वितीय, वारूणी शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में मनस्वी प्रथम, द्वितीय लक्ष्मी तथा महक वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4*100 मीटर दौड़ में बी॰ए॰ संकाय प्रथम. बी॰सी॰ए॰ संकाय द्वितीय , बी॰बी॰ए॰ संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फ़ेक में साक्षी सिंह ने प्रथम, ऋत्विका राठौर द्वितीय व शिवानी बुगालिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में ऋत्विका राठौर प्रथम, जागृति राठौर द्वितीय, व राशि तंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि कमांडर मनीष सिंह ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया व बताया की खेल हमारी शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। खेल के माध्यम से सभी का शारीरिक मानसिक तथा सामाजिक विकास होता है।अंत में कॉलेज प्राचार्या तथा मुख्य अतिथि ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।
राज़दार खाँ ट्रोफ़ी सर्वश्रेष्ठ धावक का ख़िताब कॉलेज की छात्रा कृतिका राठौड बी॰ए॰ प्रथम वर्ष को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग के ख़िताब पर बी.सी.ए. संकाय ने क़ब्ज़ा जमाया। अंतर संकाय में बास्केटबॉल में बी.ए. संकाय ने, कंप्यूटर संकाय ने बैडमिंटन व क्रिकेट में, थ्रोबाल एवं वॉलीबॉल में विज्ञान संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment