24 मार्च 2025 (सोमवार) को विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में जे एल एन मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसन विभाग एवं रेस्पिरेट्री मेडिसन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
![]() |
Image Credit : https://www.who.int/publications/m/item/world-tb-day-2025--advocacy-and-communication-toolkit |
अधिक जानकारी देते हुए रेस्पिरेट्री मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डॉ राजवीर कुलदीप ने बताया की वर्ष 2025 तक क्षय रोग का उन्मूलन करने के लक्ष्य के अनुरूप मेडिकल कॉलेज छात्रों और आम जनता को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
गतिविधियों का कार्यक्रम इस प्रकार है-
दिनांक 17 मार्च से 31 मार्च तक - आई ई सी एक्टिविटी का आयोजन
दिनांक 21 मार्च तक - पोस्टर प्रतियोगिता व शोर्ट विडियो चैलेंज
दिनांक 22 मार्च को - भाषण प्रतियोगिता, रोल प्ले, रंगोली प्रतियोगिता
दिनांक 24 मार्च को - विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन (रैली प्रातः 9 बजे मेडिकल कॉलेज से आरम्भ होकर बजरंगगड़ सर्किल तक जाएगी)
दिनांक 24 मार्च को - रैली के बाद बजरंगगड़ सर्किल पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा
दिनांक 24 मार्च को - उक्त सभी प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा
उक्त सभी कार्यक्रम एचओडी, कम्युनिटी मेडिसन विभाग डॉ महेंद्र खन्ना एवं एचओडी, रेस्पिरेट्री मेडिसन विभाग डॉ रमाकांत दीक्षित, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ राजवीर कुलदीप आदि के संयुक्त प्रयासों से किए जाएंगे।
कार्यक्रम की अधिक हेतु डॉ राजवीर कुलदीप प्रोफेसर, रेस्पिरेट्री मेडिसन विभाग जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर से उनके मोबाइल नंबर 9001056188 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment