प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अजमेर में कार्यरत जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार ने आज निक्षय मित्र बनकर टीबी यूनिट अजमेर द्वितीय के अधीन आने वाले राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पहाड़गंज (अजमेर) के टीबी मरीज को गोद लेकर निक्षय पोषण किट का वितरण किया है। इस दौरान टीबी यूनिट अजमेर द्वितीय के वरिष्ठ टीबी पर्यवेशक (एसटीएस) अभय सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार ने बताया की कोई भी व्यक्ति निक्षय पोर्टल (https://www.nikshay.in/) पर स्वम को निक्षय मित्र के रूप में रजिस्टर्ड कर सकता है तत्पश्चात जिला टीम के प्रतिनिधि उस सम्बंधित व्यक्ति के साथ मुलाकात कर/दूरभाष पर वार्ता कर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन की अग्रिम कार्यवाही पूरी करते हुए पोषण किट टीबी मरीज़ को उपलब्ध करवाएंगे।
कौन होते है निक्षय मित्र
"निक्षय मित्र" केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की एक योजना है जिसके तहत टीबी मरीज़ को उनकी इलाज अवधि के दौरान निक्षय मित्र (भामाशाह) द्वारा प्रति माह पोषण किट (राशन किट) वितरित किया जाता है।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA)
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) के अंतर्गत टीबी रोगी को उसकी इलाज अवधि के दौरान प्रति माह पोषण किट उपलब्ध करवाया जाता है जिसमे राशन सम्बंधित सामग्री होती है।
2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार सभी देशों ने 2030 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक ही टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर मिशन मोड पर प्रयास किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 1800-11-6666 पर कॉल किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment