(अजमेर) नगर निगम द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान-2025 के अन्र्तगत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरूवार 14 अगस्त को एक तिरंगा बाईक रैली का आयोजन बजरंग गढ़ सर्किल से रीजनल कॉलेज चौपाटी तक किया गया। इस बाईक रैली को महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा एवं उपमहापौर नीरज जैन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
भारत सरकार के इस अभियान के उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु, नगर निगम अजमेर कटिबद्ध है। इस तिरंगा बाईक रैली के द्वारा आम जनमानस विशेष रूप से युवा वर्ग को समाज के इस पावन अभियान से जोड़कर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। यह रैली हमारे देश के लिये वर्षों से दिये गये बलिदानों की पहचान और स्मरण है।
यह हमें बार-बार सेवा करने के लिये प्रेरित करती है। इसी के साथ-साथ हमें अपने दायित्वों और कर्तव्यों का समझदारी पूवर्क निर्वहन करते हुये अपने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों, स्मारकों, उद्यानों आदि को स्वच्छ रखना है। यह सब हमारे शहर की अन्तर्राष्ट्रीय पहचान की धरोहर हैं। इनको सहेज कर अगली पीढ़ी को सही रूप में सौपंना हमारा कर्तव्य है। ताकि अगली पीढ़ी इस सुनियोजित थाती की विरासत का पल्लवन व संवर्धन कर सकें। इससें हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान-2025 की सार्थकता पूर्ण हो सके।
इस बाईक रैली में निगम के उपायुक्त अनीता चौधरी, कीर्ति कुमावत के साथ नगर निगम के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment