उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी, केन्द्रीय मंत्री चौधरी सहित कई मंत्री व जनप्रतिनिधि भी लेंगे भाग
जयपुर व अजमेर के वरिष्ठ अधिकारियों ने कायड़ में की तैयारियों की समीक्षा
आरएएस अधिकारियों को भी सौंपी सम्मेलन की जिम्मेदारी
(अजमेर) राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि एवं किसान भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार 13 दिसम्बर को कायड़ विश्राम स्थली पर किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10.30 बजे जयपुर से रवाना होकर 11 बजे कायड़ विश्राम स्थली हैलीपेड पर पहुचेंगे। वे यहां किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका पुनः जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। इसी तरह उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रेमचन्द बैरवा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी सहित सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्यमंत्री गौतम कुमार दक, पशुपालन एवं डेयरी तथा गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोगाराम कुमावत, गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में सहकारिता, पशुपालन, गोपालन, आरसीडीएफ एवं राजस्व विभाग से संबंधित योजनाओं की गतिविधियां आयोजित होगी। सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक पीवीसी चैक वितरण, जीएसएस गोदाम निर्माण स्वीकृति, गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण किए जाएंगे। पशुपालन, गोपालन एवं आरसीडीएफ विभाग की मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना अन्तर्गत पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन पर प्रतीकात्मक पीवीसी चैक प्रदान करना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का शुभारम्भ, ऊँट संरक्षण एवं विकास मिशन का शुभारम्भ, गौशालाओं को गोकाष्ठ मशीन उपलब्ध कराने का कार्य प्रारम्भ, नये डेयरी बूथ को आवंटन पत्र, दुग्ध संकलन केन्द्रों की शुरूआत, नये बल्क मिल्क कूलर्स का आवंटन किया जाएगा।
राजस्व विभाग की जमाबंदियों को ऑनलाइन करना, काश्तकारों द्वारा अपना खाता पोर्टल पर सीमाज्ञान एवं आपसी सहमति विभाजन के ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रक्रिया को प्रारम्भ करना, एग्रीस्टेक की फार्मर्स रजिस्ट्री योजना के माध्यम से किसानों का पंजीकरण करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। इसी प्रकार कृषि विभाग की फार्म पोण्ड, पाईप लाईन, तारबंदी, डिग्गी, कृषि यंत्र, कम्पोस्ट इकाईयों, स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्र, गौवंश जैविक उर्वरक पर अनुदान के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक पीवीसी चैक प्रदान किए जाएंगे साथ ही आत्मा योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय कृषकों को सम्मान स्वरूप पुरस्कार राशि का वितरण, कृषि विषय में अध्यनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण, कुसुम बी कम्पोनेंट के अन्तर्गत कृषकों को सोलर पम्प की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति तथा राजस्थान जल क्षेत्र पुनसंरचना परियोजना के अन्तर्गत सोलन पम्प की स्थापना पर अनुदान तथा कृषकों को सौलर पम्प की स्थापना हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कल करेंगी विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ
(अजमेर) उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शुक्रवार को अजमेर आएंगे। वे यहां सूचना केन्द्र में आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं पंच गौरव का अवलोकन करेंगी। वे यहां जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगीृ। उनका शाम को उदयपुर जाने का कार्यक्रम है।
कायड़ किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे सीएम भजनलाल, भागीरथ चौधरी ने किया कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान
किसानों को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि करेंगे शिरकत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने क्षेत्रवासियों से किया कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान की प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन 13 दिसंबर को किया जा रहा है। यह समारोह अजमेर जिले के कायड़ में सुबह 11 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सुदिया कुमारी, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान सरकार कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा शामिल होंगे।
किसानों को मिलेगी कृषि हितैषी योजनाओं की सौगात
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि इस समारोह में किसानों को अनेक लाभकारी योजनाओं और सुविधाओं की सौगातें प्रदान की जाएंगी। इनमें किसानों को 1.15 लाख हेक्टेयर भूमि ड्रिप-स्प्रिंकलर और माइक्रो इरिगेशन द्वारा कवर करना, ड्रिप-स्प्रिंकलर उपकरणों पर 9000 रुपए प्रति हेक्टेयर तक का अनुदान, 600 से अधिक किसान मेला एवं कार्यशाला का आयोजन, 500 नये कृषि विज्ञान केंद्र, 1000 जैविक उत्पाद स्टॉल, 1200 नई फसल परीक्षण परियोजनाएं, 1000 हेक्टेयर में पौधारोपण, 22 नई कृषि मंडियों की शुरुआत जैसे देसी देसी एवं किसान कल्याणकारी कदम शामिल है।
क्षेत्रवासियों से किसान सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने क्षेत्र के किसानों और आमजन से 13 दिसंबर को अजमेर के कायड़ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है। यह सम्मेलन किसान कल्याण को समर्पित सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएँ और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह सम्मेलन किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का एक बड़ा मंच साबित होगा।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment