नारायणा ई-टेक्नो स्कूल ने तिरंगे के रंगों में रंगा 79वां स्वतंत्रता दिवस
आज पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इसी क्रम में आज अजमेर शहर के पंचशील नगर में स्थापित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में भी 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने रंगा रंग प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए स्कुल प्रधानाचार्या सुरभि मोहन ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह लखावत निदेशक, डीएलआर आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार रहे।
लहराते झंडों, जोशीली आवाज़ों और देशभक्ति की लहर के साथ नारायणा ई-टेक्नो स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस को भव्यता और गर्व के साथ मनाया। परिसर तिरंगे के रंगों और देशभक्ति गीतों की धुन से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ जिसकी गूंज पूरे प्रांगण में गर्व के साथ फैल गई। नन्हें-मुन्नों ने नृत्य और कविताओं के माध्यम से अपनी देशभक्ति व्यक्त की, वहीं वरिष्ठ छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी में प्रेरणादायक भाषण देकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन प्रस्तुतियों ने सभी के हृदय को छू लिया और भारत देश के गौरवशाली अतीत के प्रति सम्मान को और गहरा किया।
No comments:
Post a Comment