प्रख्यात शिक्षाविद ऐ पी शर्मा ने स्थानीय प्रेसिडेंसी स्कूल में एकेडमिक डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति ग्रहण की है |
विद्यालय के चेयरमैन सिंघवी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है l
शर्मा देश के प्रख्यात शिक्षाविद हैं जिन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है l
भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने के साथ ही केन्द्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा भी सीबीएसई पुरूस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं l
34 वर्षों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के साथ शिक्षा जगत में नवाचार के लिए प्रख्यात शर्मा विद्यालय के साथ इसकी स्थापना से ही जुड़े रहे हैं l
खाड़ी देश कतर में एजुकेशन काउंसिल के संस्थापक सदस्य रहने के उपरांत भारत आगमन पर उन्हें पंजाब के राज्यपाल द्वारा राज्य की एकेडमिक काऊंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया था। यहां पंजाब शिक्षा बोर्ड में पाठ्यक्रम तथा परीक्षा सुधार समिति के मुखिया के रूप में नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में अहम भूमिका अदा की है l वे सीबीएसई व दिल्ली बोर्ड की भी कुछ प्रमुख समिति के सदस्य रहे हैं l
प्रेसिडेंसी स्कूल प्रबंधन समिति में निदेशक गरिमा सिंघवी ने शर्मा के विद्यालय से सक्रिय रूप से जुड़ने को उत्साहवर्धक बताया है l
छात्र, अध्यापक व अभिभावक वर्ग में एक नए उत्साह का संचार हुआ है l
सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर श्याम कपूर ने भी शर्मा के अजमेर आगमन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अनुभव से यहां के शिक्षा क्षेत्र को भी लाभ होगा |
उनके अजमेर आगमन से स्थानीय शिक्षाविदों ने भी खुशी जताई है l
No comments:
Post a Comment