Saturday, September 21, 2024

जयपुर : जिला कलक्टर के निर्देश पर रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई

पचकोडिया में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण का पर्दाफाश  

प्रवर्तन दस्ते ने मौके से 47 घरेलू गैस सिलेंडर किए बरामद



जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग एवं अवैध भंडारण के खिलाफ अभियान के तहत रसद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।


जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण श्री त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने किशनगढ़-रेनवाल क्षेत्र के पचकोड़िया में अवैध भंडारण किए गए 47 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए ।


उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही के लिए गठित दल ने पचकोड़िया ग्राम में 36 भरे एवं 11 खाली सिलेंडर सहित कुल 47 घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध जखीरा बरामद किया। जिन्हें टीम द्वारा मौके पर ही जब्त किया गया ।


टीम में  प्रवर्तन अधिकारी श्री राम स्वरूप चौधरी(टीम प्रभारी), श्री जयराम, श्री महेश कुमार मीणा व प्रवर्तन निरीक्षक श्री राहुल भावरिया, सरोज बिश्नोई, विमला मीणा, सुश्री मीनू गोदारा शामिल रहे ।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment