Friday, September 20, 2024

अजमेर : जिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ आयोजित



(अजमेर) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूडोल में चल रही जिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग के 17 एवं 19 आयु वर्ग का आज पारितोषिक वितरण संपन्न हुआ।  

प्रतियोगिता की संयोजक वीणा अग्रावत के अनुसार सुरेंद्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति एवं अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ मुख्य अतिथि एवं सुमित अजय सिंह रावत सरपंच भूडोल की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट स्थिति ज्ञान सिंह रावत अध्यक्ष शिक्षा समिति, अनामिका आनंद नाथ योगी पंचायत समिति सदस्य, मोटा सिंह रावत भामाशाह, सत्यनारायण वैष्णव, मंजू शर्मा प्रधानाचार्य के अतिथियों  की मौजूदगी में संपन्न हुआ।  

पारितोषिक वितरण के अवसर पर  भूडोल गांव से राम रतन, उग्मचंद गुर्जर, विजेंद्र आदि मौजूद थे। 

प्रतियोगिता की आयोजन सचिव जसवंत सिंह गौड़ के अनुसार :-

विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी, मनीष शर्मा मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दिए गए।   

परिणाम इस प्रकार रहे:-

17 वर्ष आयु वर्ग में 

1. सेंट मैरी कॉन्वेंट  (विजेता) 

2. ख्वाजा मॉडल स्कूल उपविजेता

3. सोफिया स्कूल- तृतीय स्थान 

19 वर्ष आयु वर्ग में 

1. सेंट मेरी कान्वेंट - विजेता 

2. सेंट स्टीफन - उपविजेता 

3. सोफिया स्कूल - तृतीय स्थान

समारोह का संचालन उषा शर्मा ने किया।  

उक्त जानकारी जसवंत सिंह गौड़ आयोजन सचिव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूडोल द्वारा दी गई।  


No comments:

Post a Comment