Saturday, September 28, 2024

अजमेर : जिला कलेक्टर ने की बजट घोषणाओं की पालना में प्रगति की समीक्षा

जिला कलक्टर का निर्देश : आईटी पार्क, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी एवं स्पोट्र्स कॉलेज सहित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी



(अजमेर) जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियान्वित में तेजी लाएं। विभाग भूमि आवंटन, बजट एवं मुख्यालय स्तर से जारी होने वाली अनुमतियों के लिए त्वरित गति से कार्य एवं फॉलोअप करे। अजमेर जिले के लिए ब्रह्मा मंदिर कॉरीडोर, आईटी पार्क, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, स्पोटर््स कॉलेज, सड़क सहित कई अहम बजट घोषणाएं हुई हैं। इन्हें निर्धारित समय सीमा में क्रियान्वित किया जाए।

     जिला कलक्टर लोक बन्धु ने शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इन बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। विभाग राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कामकाज में गति लाएं। कई अहम बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन का काम प्रगति पर हैं, इनमें आगे के कार्य को गति प्रदान करें। अजमेर विकास प्राधिकरण या अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर काम करें। विभाग मुख्यालय से भी निरन्तर सम्पर्क कर घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए फॉलोअप करें।

     उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए तीर्थराज पुष्कर के विकास की योजना तैयार करें। इस योजना में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर, सरोवर परिक्रमा मार्ग एवं मंदिरों का विकास भी शामिल हो। इसी तरह पुलिस विभाग हरिभाऊ उपाध्याय नगर पुलिस थाना, जेपी नगर थाना, दरगाह सम्पर्क सड़क पुलिस चौकी आदि की स्थापना के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण एवं पुलिस मुख्यालय के साथ समन्वय कर कार्रवाई में तेजी लाए। थानों में महिला हैल्प डेस्क स्थापित की जाए। विद्युत विभाग सोलर ग्राम एवं श्रीनगर में सहायक अभियंता कार्यालय के लिए ग्राम एवं भूमि चयनित करे। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण से आईटी पार्क के लिए भूमि चिन्हीकरण की प्रगति की जानकारी ली। इसी तरह किशनगढ़ में टाइल्स मैन्यूफैक्चरिंग पार्क, एक जिला एक उत्पाद, संभाग स्तरीय लैब के बारे में उद्योग विभाग एवं रीको से जानकारी ली गई। उन्होंने कोटड़ा क्षेत्र में सैटेलाईट अस्पताल निर्माण के लिए भूमि आवंटन, जीएनएम नर्सिंग कॉलेज, अजमेर के कोटड़ा, लोहागल एवं पृथ्वीराज नगर में जलदाय विभाग के सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटन के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

     जिला कलक्टर लोक बंधु ने अजमेर शहर की जलापूर्ति के लिए बीसलपुर बांध के पास बनने वाले इन्टेक वैल, स्टील पाइपलाईन, बस्र्ट ट्रासफर सिस्टम, हैण्डपम्प व ट्यूबवैल खुदाई, विभिन्न क्षेत्रों में डाली जाने वाली पाइपलाईन की भी जानकारी ली एवं कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जिले में बनने वाली विभिन्न सड़कों की प्रगति की जानकारी ली। दस हजार से अधिक जनसंख्या वाली पीसांगन व रूपनगढ़ ग्राम पंचायतों में अटल प्रगति पथ, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे सहित अन्य सड़कों के बारे में अब तक की गई प्रगति की जानकारी भी ली गई। उन्होंने कहा कि विभाग टूटी पुलियाओं की मरम्मत के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रस्ताव शामिल करे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा में कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अजमेर में स्थापित होने वाली स्पोट्र्स अकादमी व स्पोट्र्स कॉलेज के बारे में भी जानकारी ली। पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए कि बजट घोषणाओं पर मुख्यालय से सम्पर्क कर फॉलोअप करे। बस स्टैण्ड आधुनिकीकरण पर अमल का काम भी तेज किया जाए।

     जिला कलक्टर ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, नागरिक उड्डयन ऊर्जा विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, चिकित्सा सहित अन्य विभागों की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment