Thursday, September 26, 2024

अजमेर : RSACS जयपुर के आदेशानुसार उच्च सुरक्षा काराग्रह में कैदियों की विभिन्न जांचे की गई




राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर व उच्च सुरक्षा काराग्रह अधीक्षक के सहयोग से उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर मेँ सभी 189 बंदियो के स्वास्थ्य परीक्षण जैसे एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी व सिफलिस आदि जाचे की गई व बांदियो को मेडिकल सेवाएं दी गई साथ ही बंदियो के स्वछता व गंभीर बीमारियों के प्रति जानकारी प्रदान करवाई गई।  


कारागृह अधीक्षक पारस झांगिड़, कारापाल लाल चंद,  मेडिकल स्टाफ डॉ सुधीर कुमार, डॉ. वैभव महेश्वरी, अनिल चौधरी  चिकित्सा व एड्स नियंत्रण इकाई अजमेर से डॉ. मनीष कुमार जोशी, रवि विलियम, जेएलएन अस्पताल अजमेर मेडिकल टीम एसएआईसीटीसी काउंसलर रितेश कुमार, एसटीआई काउंसलर तब्बसुम बानो, एल्मुद्दीन अली और विक्रम कुमार कारागार समन्वयक अजमेर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाई गई। 

No comments:

Post a Comment